LIC Bima Sakhi Yojana Balance Check 2025: महिलाओ को 7000 रूपए मिलना शुरू

LIC Bima Sakhi Yojana Balance Check 2025: महिलाओ को 7000 रूपए मिलना शुरू

ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली शिक्षित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तथा उन्हें कमाई करने के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु सरकार के द्वारा विशेष प्रकार की योजना को चलाया गया है जिसका नाम एलआईसी बीमा सखी योजना है।राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही एलआईसी बीमा सखी योजना को सबसे पहले हरियाणा राज्य से शुरू किया गया है। बताते चले की इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में कार्यरत करवाया जाता है।

Sauchalay Yojana Online Registrationजिन महिलाओं के लिए बीमा एजेंट बनाया जाता है वे ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के विभिन्न प्रकार के बीमा संबंधी कार्यों को पूरा करती है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा स्कीमें तो सक्रिय हो ही पाती है और साथ में महिलाओं के लिए अच्छा रोजगार भी मिल पाता है।एलआईसी बीमा सखी योजना 2025हरियाणा राज्य से शुरू होकर यह योजना धीरे-धीरे सभी राज्यों में विस्तृत करवाई जा रही है जिसके लिए सरकार के द्वारा काफी विशेष कार्य किए जा रहे हैं। एलआईसी की तरफ से महिलाओं के लिए पहली बार इस प्रकार का कोई कार्य किया गया है जिसके तहत महिलाओं के बीच काफी उत्साहना देखने को मिल रही है।एलआईसी बीमा सखी योजना को संतुलित बनाते हुए सरकार के द्वारा इस योजना में विशेष प्रकार के नियम एवं निर्देशो को भी शामिल किया गया है ताकि केवल योग्य महिलाएं ही बीमा एजेंट बनने के लिए चयनित हो सके तथा योजना का कार्यान्वयन सटीक तरीके से पूरा हो पाए।

LIC Bima Sakhi Yojana 2025 Overviewविभाग का नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)योजना का नाम एलआईसी बीमा सखी योजनायोजना की शुरुआत दिसंबर 2024योग्यता कक्षा दसवीं या फिर इससे अधिक ही होनी चाहिएलक्ष्य महिलाओं के लिए रोजगार सृजित करनालाभ ₹7000 हर महीने दिए जाएंगेलाभार्थी भारत की सभी पात्र महिलायेंआवेदन शुल्क निशुल्क ( No Fee)आवेदन का माध्यम ऑनलाइनCategory Sarkari Yojanaआधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए पात्रता मापदंडPM Kisan 21th Installmentएलआईसी बीमा सखी योजना में जो पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं वह निम्न प्रकार से हैं:-3 साल तक मिलेगा मासिक वजीफाएलआईसी के द्वारा शुरू की गई जो भी महिलाएं पंजीकृत होती है तथा उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर बीमा एजेंट बनाया जाता है तो ऐसे में इन महिलाओं के लिए बीमा पॉलिसी बेचने पर 3 साल तक हर महीने वित्तीय वजीफा प्रदान करवाया जाएगा।

बीमा एजेंट बनने के बाद पहले साल में महिलाओं के लिए वजीफे के तौर पर तथा ₹7000 हर महीने दिए जाएंगे। जो महिलाएं पहले साल में 65% तक बीमा पॉलिसी बेचती है उन सभी के लिए₹6000 तक का मासिक वजीफा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम वर्ष में महिलाओं के लिए ₹5000 तक हर महीने दिए जाएंगे।एलआईसी बीमा सखी योजना के फायदे निम्न प्रकार से हैं:-एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत प्रशिक्षणएलआईसी बीमा सखी योजना के अंतर्गत जो महिलाएं पंजीकरण के बाद योग्यताओं के तौर पर बीमा एजेंट बनने के लिए चयनित करवाई जाती है उन सभी के लिए कार्य एवं संबंधित विशेष प्रकार की खास ट्रेनिंग भी प्रदान करवाई जाएगी उसके बाद ही महिलाओं के लिए कार्यरत करवाया जाएगा।एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निर्धारित किए गए कुछ विशेष चरण निम्न प्रकार से हैं:-FAQsएलआईसी बीमा सखी योजना कब शुरू की गई है?एलआईसी बीमा सखी योजना दिसंबर 2024 में शुरू की गई है।एलआईसी बीमा सखी योजना की अधिक डिटेल कहां से जाने?एलआईसी बीमा सखी योजना की अधिक डिटेल एलआईसी कार्यालय या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।एलआईसी बीमा सखी योजना का लक्ष्य क्या है?

एलआईसी बीमा सखी योजना का लक्ष्य देश की एक लाख तक महिलाओं के लिए रोजगार सृजित करना है।

Leave a Comment